रायपुर, भेंट-मुलाकात, बिलाईगढ़ विधानसभा, ग्राम पंचायत सरसींवा किसान कोमल प्रसाद साहू ग्राम धोबनी, ने बताया कि एक लाख 10 हजार का ऋण माफ हो...
रायपुर, भेंट-मुलाकात, बिलाईगढ़ विधानसभा, ग्राम पंचायत सरसींवाकिसान कोमल प्रसाद साहू ग्राम धोबनी, ने बताया कि एक लाख 10 हजार का ऋण माफ हो गया हैराजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किस्त मिल गई है। उन्होंने बताया कि मिले पैसे से 30 डिसमिल खेत करते हैं। बताया कि वे जैविक खेती करता हूं। बताया कि जैविक पद्धति से बैगन की खेती करते हैं। पांच साल धान की खेती के बराबर लाभ एक साल के बैगन की खेती से होता है। पिछले साल बैगन की खेती से 5 लाख रुपए का फायदा हुआ है। जैविक खेती से जमीन की उर्वरता बढ़ी है। किसान श्री कोमल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
No comments