Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जेके फाउंडेशन द्वारा जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 में यश्वनी रेड्डी, प्रियंका कुशवाहा सुजाता पटेल ने मारी बाजी

रायपुर: जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 का आयोजन रायपुर के होटल ट्राइटन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्...


रायपुर: जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 का आयोजन रायपुर के होटल ट्राइटन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यकम की सेलेब्रिटीज़ गेस्ट( लीना जुमानी) मॉडल & आर्टिस्ट कुमकुम भाग्य की एक्टर्स थी ।


 


  



 मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी जो छत्तीसगढ़ संगीत के भीष्म पितामह हैं। गेस्ट मनोज अग्रवाल, एवं पत्रकार मेघा तिवारी ,शशि अंशुमन थे जूरी मेम्बर में प्रियंका मीना मिसेस दिवा इंटरनेशनल , जसपाल मखीजा , शशि अंशुमन थे। कार्यक्रम का संचालन अंकिता द्विवेदी ने किया । जिसमें तीन राउंड किया गया। ट्रैडिशनल राउंड, सेकंड वेस्टर्न राउंड, गाउन राउंड जिसमें मिस में यशवनी रेड्डी, मिसेस गोल्ड में प्रियंका  कुशवाहा क्लासिक केटेगरी सुजाता पटेल विनर रही । मिस फ़ास्ट रनरअप वर्षा मोरिया, सेकेंड रनरअप नेहा वधानी एण्ड आयात सिद्धकी, थर्ड रनरअप स्वेता दुबे रही । मिसेस गोल्ड में फर्स्ट रनरअप मंजूषा कुर्रे, सेकंड रनर प्रयासिनी पटेल, थर्ड रनर अप उमा कुशवाहा एंड प्रभा माहेश्वरी रही क्लासिक कैटेगरी , फर्स्ट रनरअप भावना नाथानी,सेकंड रनरअप प्रीति द्विवेदी, थर्ड रनरअप सृति, एस सूर्या मिस दीप्ति को ब्यूटीफुल हेयर और मिस अर्चिता को बेस्ट पर्सनाल्टी का टैग दिया गया । ग्रूमर एक्टर एंड आर्टिस्ट सार्थक चौधरी थे । 



रखी मंडल कोरियोग्राफर थी। ग्रेस ऑफ हॉनर में अनुज चुके, चंदन सोनी, राज श्रीवास, सपना कुकरेजा, पायल नागरानी डॉ,तपन ,सुमित मिश्रा थे । जेके फाउंडेशन द्वारा, कोरोना वारियर्स तरुण शर्मा बेस्ट सोशल वर्कर छत्तीसगढ़ , बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट मंजू कौर, अभिलाषा राठौर, ममता पटवा, टी मीनाक्षी रेड्डी , ज्योति शांडिल्य समाज सेविका, रश्मित कौर को दिया गया। बेस्ट पत्रकार अवार्ड मेघा , बेस्ट फोटोग्राफी अवार्ड में सुभाष ,बर्स्ट संगीतकर वॉर्ड कांतिलाल बालोटा को दिया गया। ड्रेस डिजानर एन एस डी संदीप कौर, विनोद सोनी को और मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा & ग्रुप द्वारा किया गया। जे के फाउंडेशन की रायपुर टीम पूजा गुप्ता, पारूल अग्रवाल, प्रीती शर्मा ,मीनु बिश्ट, रम्भा साहू , विज्जु साहू ,आयात सिद्धकी पूरी टीम का सहयोग रहा शो में बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments