शेयर बाजर में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन और नवरात्र के आखरी दिन बाजार में रौनक लौटी है। आज बाजार में दूसरे दिन जबैडस्ट तेजी देखी गई है...
शेयर बाजर में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन और नवरात्र के आखरी दिन बाजार में रौनक लौटी है। आज बाजार में दूसरे दिन जबैडस्ट तेजी देखी गई है। सेंसेक्स 1276 अंक की तेजी के साथ 58,065 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 386 अंक बढ़कर 17,274 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। वहीं सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट दिखने को मिली।
इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, TCS, UPL, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व और JSW स्टील समेत 48 शेयर्स निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स रहे। वहीं डॉ रेड्डी और पावर ग्रिड निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे।
No comments