महासमुंद। लाखों रुपए कैश और ब्रॉउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर से ब्रॉउन शुगर लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी ...
महासमुंद। लाखों रुपए कैश और ब्रॉउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर से ब्रॉउन शुगर लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी, हांलाकि उससे पहले ही युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक से 1 ग्राम 800 मिलीग्राम ब्रॉउन शुगर और 2 लाख रुपए कैश जब्त किया गया है।
सरायपाली पुलिस NH 53 चट्टीगिरोला मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरायपाली की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा, जिसे रोककर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाग देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर बिक्री के लिए सरायपाली ले जाना बताया। उसके कब्जे से 28 पैकेट ब्राउन शुगर कीमती 36 हजार और नगदी 2 लाख रूपए जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद यासीन उम्र 31 साल साकिन ताज नगर वार्ड नंबर 7 सरायपाली
No comments