बागबाहरा पुलिस की अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। जिसमे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...
बागबाहरा पुलिस की अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। जिसमे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी कार्यवाही के मद्दे नजर दिनांक 19/10/2022 को अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही किया गया।
बता दे नवागांव जाने के रास्ते में झोपडी के पास बोडरीदादर में जेब्रा छाप महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी । जहां पुलिस ने बिक्री करते रंगे हाथ आरोपियो को पकड़ा। इनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 98 नग पाउच प्रत्येक पाउच में 200 - 200 एमएल भरी हुयी उडि़सा राज्य निर्मित जेब्रा छाप महुआ शराब जिसकी मात्रा लगभग 19600 एमएल शराब जिसकी कीमती 5580 रूपये बताया गया , पुलिस ने शराब जप्त कर अपने कब्जे में लिया। आरोपियो को उसी समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 242/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम 01- नुतन ठाकुर पिता गेंदलाल ठाकुर उम्र 39 साल साकिन खेमडा थाना कोमाखान जिला महासमुंद, 02- रेखराम ओगरे पिता काशीराम उम्र 36 साल साकिन भिलाईदादर थाना कोमाखान जिला महासमुंद है।
इस पूरी कार्यवाही में SDOP बागबाहरा प्रभिता चंद्रा देवागंन ,उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे , आरक्षक जलेश श्रीवास ,चालक आरक्षक अरविंद सिंह होरा का विशेष योगदान रहा।
No comments