Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जियो ने बंद किए 12 रिचार्ज प्लान

  5जी इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। इन सभी डाटा प्लान में यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब...

 



5जी इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। इन सभी डाटा प्लान में यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा था। अब जियो के ऐसे 2 ही रिचार्ज प्लान बाकी रह गए हैं, जिनके साथ यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के 28, 56 और 84 दिन वाले कई डाटा प्लान अब भी पहले की तरह काम कर रहे हैं।

एक अक्टूबर से भारत में 5जी इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही जियो ने भी अपने यूजर्स को 5जी सर्विस देना शुरू कर दिया। 5जी इंटरनेट फिलहाल टेस्टिंग फेज में है इसलिए उन्होंने 5जी डाटा प्लान नहीं निकाले। टेस्टिंग पूरी होते ही जियो अपने 5जी प्लान भी रिवील कर देगा।
इन 12 प्लान को किया बंद
डाटा एड ऑन के 151, 555 और 659 रुपए के प्लान बंद किए गए हैं। 333, 499, 583, 601, 783, 799, 1066, 2999 और 3119 रुपए के रेगुलर रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया गया है। इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को एक और तीन महीने से लेकर एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिल रहा था।
क्यों बंद कर दिए ये प्लान
रिलायंस जियो ने रेगुलर और डाटा एड ऑन प्लान को बंद करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया है। जिन प्लान में डिजनी+हॉटस्टार मिल रहा था, उन्हें ही बंद किया। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट टी-20 वल्र्ड कप डिजनी+हॉटस्टार पर ही आएगा। माना जा रहा है कि वल्र्ड कप को देखते हुए इन प्लान को बंद किया गया। हालांकि, जियो के 1499 और 4199 रुपए के प्लान में अब भी डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 1499 के प्लान में 84 दिन और 4199 के प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है।

No comments