Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर के घर IT का छापा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

  जगदलपुर.  आयकर विभाग की टीम ने इस बार जगदपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर छापा मारा है. नाग के छत्रपति शिवाजी वार्ड स्थि...

 


जगदलपुर. आयकर विभाग की टीम ने इस बार जगदपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर छापा मारा है.

नाग के छत्रपति शिवाजी वार्ड स्थित घर और अन्य ठिकानों पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. जहां टीम जांच पड़ताल कर रही है. आईटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के धरमपुरा स्थित बृजराज नगर स्थित घर आयकर टीम ने दबीश दी है. घर के बाहर CRPF की टीम तैनात है. माइनिंग अधिकारी 3 दिन पहले ही जगदलपुर में शिफ्ट हुआ था. आईटी की टीम पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है.


7 अगस्त को रायपुर समेत कई जगहों पर IT की टीम ने दी थी दबीश


प्रदेश में बुधवार को आयकर ने रायपुर समेत बिरगांव, रायगढ़, बिलासपुर और खरसिया में अलग- अलग ठिकानों में छापे मारकर जांच शुरु कर दी. छापेमार टीम में रायपुर और भोपाल समेत 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. आयकर टीमों ने शराब कारोबारी अमोलक सिंह भटिया के कटोरा तालाब स्थित परिसर और दफ़्तरों को जांच के दायरे में लिया था।

No comments