Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

नक्सलियों ने ट्रेन रूकवा कर लोको पायलट को लूटा, डिब्बे में बांधे बैनर, फिर हुए फरार

  दंतेवाड़ा । माओवादियों ने झिरका-बासनपुर के जंगल में एक मालगाड़ी को रूकवा कर लोको पायलट से लूट पाट की है। उसमें बैनर भी बांध दिये। माओवादियो...

 


दंतेवाड़ा। माओवादियों ने झिरका-बासनपुर के जंगल में एक मालगाड़ी को रूकवा कर लोको पायलट से लूट पाट की है। उसमें बैनर भी बांध दिये। माओवादियों ने लोको पायलट से वॉकी-टॉकी भी लूट लिया है। हालांकि, रेलवे के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, देर शाम लाल बैनर लेकर करीब 20 से 30 की संख्या में माओवादी किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे लाइन में ट्रैक के बीच खड़े थे। वहीं जब ट्रेन आई तो माओवादियों ने ट्रेन को रुकवाया। माओवादियों को देख पायलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन को रुकवाने के बाद माओवादियों ने लोको पायलट समेत अन्य कर्मचारियों को नीचे उतारा। उनसे उनका वॉकी-टॉकी लूट लिया। मालगाड़ी के एक डिब्बे में बैनर भी बांधे। वारदात को अंजाम देने के कुछ देर बाद माओवादी जंगल की तरफ चले गए। जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। इधर, कर्मचारियों ने इस वारदात की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस को इसकी खबर मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

No comments