महीनों और वर्षों से गुम हुआ अपना मोबाईल फोन (Mobile phones) वापस मिलने की खुशी क्या होती है ये आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित ...
महीनों और वर्षों से गुम हुआ अपना मोबाईल फोन (Mobile phones) वापस मिलने की खुशी क्या होती है ये आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम (lost mobile distribution program) में साफ दिखाई दे रहा था। यहां पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (Praful Thakur) ने धारकों को उनके गुम मोबाईल फोन लौटाये और लोगों ने भी पुलिस (police) के इस कार्य लिए उनका अभार जताया।
लोगों के गुम हुई मोबाईल फोन की बढ़ती सूचनाओं को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के सभी थाने की पुलिस और साईबर सेल को इन गुम मोबाईल फोन को तलाशने के लिए निर्देशित किया। अमूमन पुलिस मोबाईल फोन की इतनी गंभीरता से तलाश चोरी, लूट, डकैती, हत्या या किसी अपराधिक घटना में ही करती है लेकिन इस बार पुलिस की साईबर सेल इन मोबाईल फोन को बिना एफआईआर के पीड़ित के आवेदन पर ही तलाश रही थी और इन गुम मोबाईल फोन को तलाशने में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी। राजनांदगांव पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों कबीरधाम, दुर्ग, बालोद, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, रायपुर, महासमूंद, अंबिकापुर एवं अन्य प्रदेशों राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र के नागपुर, पूणे, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, ओड़िसा, तेलंगाना के हैदराबाद आदि जगहों से कुल 166 गुम मोबाईल खोजा निकाला और आज एक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में करके जिनका मोबाईल फोन था उन्हें उनका मोबाईल वापस लौटाने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि लोगों के लिए मोबाईल से ज्यादा महात्वपूर्ण मोबाईल ने उनके और परिवार की तस्वीरे, घर परिवार के विडियो होते हैं जिनसे लोग भावनात्मक जुड़े रहे हैं। लोगों की इसी भावना को देखते हुए हमने मोबाईल फोन तलाश कर उन्हें वापस लौटाने का कार्य किया है।
No comments