सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में...
सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घट मड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ द्वारा अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया।
तत्संबंध में आरोपी भारती चौहान के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 67 बी आई टी के पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी घटमड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि सीआरबीसी से बहुत सारे चाइल्ड पोर्नोग्राफी की डिटेल प्राप्त हुए थे जिसके आधार पर पुलिस ने अभी 29 मामले दर्ज किए है जिस पर 21 मे गिरफ्तारी हो चुकी हैं वही सेंट्रल एजेंसी की मदद मिलने से साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही किए जाने की भी बात कही है जिससे आगे भी इस तरीके से कार्रवाई लगातार होती रहेगी
No comments