देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शनिवार यानी की 27 अगस्त को रायपुर (Raipur) आ रहे है। एनएसयूआई (NSUI) जिला महासचिव प्रश...
देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शनिवार यानी की 27 अगस्त को रायपुर (Raipur) आ रहे है। एनएसयूआई (NSUI) जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय की मांग की है।
एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष 2 करोड रोज़गार देने का खोखला वादा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया लेकिन 2 करोड़ क्या प्रति वर्ष 20 लाख युवाओं को भी रोज़गार नहीं दिया जा रहा है।
साथ ही अग्निवीर जैसे दमनकारी तथा अनुचित योजना केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को छलने के लिय लाया गया है। लगातार शिक्षण संस्थानों का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण हो रहा है। 27 अगस्त कोे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का दौरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाला है। इस कड़ी में रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनसे मिलने के लिया समय मांगा गया है।
केंद्र सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रहीः गोस्वामी
प्रशांत गोस्वामी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है। बढ़ती बेरोज़गारी से युवा एवं जनता त्रस्त है लेकिन केंद्र सरकार युवाओं को सिर्फ़ झूठे और खोखले वादे कर रही है। इस दौरान प्रशांत गोस्वामी, शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, दिव्यांश श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा, मांटी राजपूत, हशन रजा, दिनेश, भूपेन्द्र, रिज़वान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
No comments