भिलाई। दुर्ग की सरकारी महिला डाक्टर की शिकायत को रेरा ने संज्ञान में लिया है। रेरा अध्यक्ष (bhilai news) ने रजिस्ट्रार को एसपी डेवहलपर्स ...
भिलाई। दुर्ग की सरकारी महिला डाक्टर की शिकायत को रेरा ने संज्ञान में लिया है। रेरा अध्यक्ष (bhilai news) ने रजिस्ट्रार को एसपी डेवहलपर्स पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। दरअसल पूरा मामला पैसे लेकर मकान पर कब्जा नहीं देने, कपटपूर्वक इकरारनामा बदलने का है। आरोप है कि समझौते से मुकरते हुए बिल्डर्स द्वारा 10 लाख रुपये अतिरिक्त मांगा जा रहा है।
डा . सुशीला बंजारे दुर्ग में सरकारी डाक्टर हैं। एसपी डेव्हलपर्स द्वारा अपने प्रोजेक्ट के प्रचार के दौरान वे इनके संपर्क में आई। एसपी डेव्हलपर्स ( bhilai news)के रंजीत सहानी, अजय सहानी द्वारा बताया गया कि उनका कोहका में भूखंड व मकान रेरा में पंजीकृत है। इसके बाद कोहका में भूखंड क्रमांक 12 क्षेत्रफल 1575 वर्गफीट, सह मकान सुपर बिल्टअप एरिया 1534 वर्गफीट को 30 लाख 67 हजार पांच सौ रुपये में खरीदने का सौदा हुआ। इसके पूर्व इंद्रवती नगर कोहका निवासी नीलम श्रीवास्तव की हक की जमीन को 19 दिसंबर 2019 को 17 लाख 32 हजार पांच सौ रुपये में खरीदकर रजिस्ट्री कराया गया। भूखंड क्रय से लेकर मकान निर्माण कर देने तक का सभी के साथ इकरारनामा हुआ था। डा .सुशीला बंजारे ने आरोप लगाया कि 19 दिसंबर 2019 को पंजीयन कार्यालय में लगने वाले दस्तावेज के साथ कपट पूर्वक धोखाधड़ी कर दूसरे इकरार नामा में हस्ताक्षर करवा लिया गया। जिसमें मकान का सुपर बिल्टअप एरिया 1575 वर्गफीट से घटाकर 1212 वर्गफीट कर दिया गया। साथ ही भूमि सह मकान का मूल्य बढ़ाकर 48 लाख रुपये कर दिया गया। इसके बाद एसपी डेव्हलपर्स के संचालकों ने मकान निर्माण के लिए भिलाई नगर निगम से भवन अनुज्ञा भी दिलवा दिया गया।
मकान निर्माण के दौरान गुणवत्ताविहिन निर्माण पर आपत्ति जताए जाने पर एसपी डेव्हलपर्स के संचालक गाली गलौच व मारपीट पर उतारु हो गए तथा अतिरिक्त पैसे की मांग करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। डा. सुशीला बंजारे ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की। पुलिस ने रंजीत व अजय सहानी को हिदायत भी दी। डा. सुशीला बंजारे ने वकील डेरेश्वर बंजारे के माध्यम से छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा ) रायपुर में केस दर्ज किया|
No comments