बालोद। बालोद थाना क्षेत्र में बाइक सवार बाप-बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद ट्...
बालोद। बालोद थाना क्षेत्र में बाइक सवार बाप-बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मालीघोरी निवासी लोकेश तिवारी(41) अपने तीन साल के बेटे लक्ष्य तिवारी को बालोद के किंडर गार्डन स्कूल से लेकर मंगलवार दोपहर को वापस लौट रहा था। तभी जुझारा नाला के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने लोकेश की बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में लोकेश और लक्ष्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
आस-पास के लोगों ने पुलिस और लोकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी। खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
No comments