बेमेतरा। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बेमेतरा जिले में भी लगातार बारिश के चलते स्कूल में पानी भर गया। स्कूल में पानी ...
बेमेतरा। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बेमेतरा जिले में भी लगातार बारिश के चलते स्कूल में पानी भर गया। स्कूल में पानी भर जाने की वजह से बच्चों को छुट्टी देनी पड़ी।
बता दें कि बेमेतरा जिले में लगभग 24 घंटे से लगातार रुक रुक कर बरसात हो रही है जिसके चलते साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदूभाटा के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में पानी भर गया है। जल निकासी नहीं होने के चलते पानी स्कूल के मैदान में तो भरा ही, साथ ही क्लास रूम में भी पानी भर गया। जिसके चलते स्कूली बच्चों को छुट्टी देनी पड़ी।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष का कहना है कि हर वर्ष की यही परेशानी बनी हुई है। दरअसल जब स्कूल का निर्माण किया जा रहा था। उस दौरान सही से ड्रेनेज सिस्टम नहीं बनाया गया है, जिसके चलते यह समस्या हर साल उत्पन्न होती है। आपको बता दें कि यह स्कूल छत्तीसगढ़ के कृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के गृह ग्राम मोहभाठा से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है।
No comments