मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में गहोई वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मु...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में गहोई वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गहोई वैश्य समाज द्वारा समाजिक क्षेत्र में किये रहे कार्यों की जानकारी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि समाज द्वारा एम्स रायपुर में इलाज करवाने दूर दराज से राजधानी रायपुर आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एम्स के नज़दीक ही समाजिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन में 16 एसी कमरों के साथ भोजनालय की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने गहोई वैश्य समाज द्वारा किये जा रहे जनसेवा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बानी तथा संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, दिनेश नौगरैया, संतोष गुप्ता, अमित सुहाने, सुमित कंदेले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments