रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर 27 अगस्त, शनिवार को दोपहर सवा 2 बजे रायपुर आएंगे। वे नवा रायपुर में एनआईए के प्र...
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर 27 अगस्त, शनिवार को दोपहर सवा 2 बजे रायपुर आएंगे। वे नवा रायपुर में एनआईए के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साइंस कॉलेज के दीनदयाल ऑडिटोरियम में पीएम नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे।
अमित शाह शाम 7:20 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। इधर, गुरुवार को फोन पर शाह को आमंत्रित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उन्हें सोशल मीडिया पर सीएम हाउस में पोला और तीज उत्सव पर फिर आमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है। यहां की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है। यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है, जिससे हम आपको परिचित कराना चाहते हैं
No comments