दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई 3 चरौदा स्तिथ अपने निजी निवास में अपने परिजनों के साथ जन्माष्टमी की खुशियां साझा की। कैंप हाउस मे...
दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई 3 चरौदा स्तिथ अपने निजी निवास में अपने परिजनों के साथ जन्माष्टमी की खुशियां साझा की। कैंप हाउस में जन्माष्टमी का पर्व उत्साह से मनाया गया। छोटे से बालक अथर्व कन्हैया बने। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से उठा लिया और इस गोविंदा ने अपने नाना जी के सहयोग से दही की हांडी फोड़ी। इसके बाद सीएम बघेल ने परिवार के साथ विधिवत तरीके से बांके बिहारी की पूजा की।
नाती अथर्व ने कन्हैया की लीला भी इस मौके पर प्रस्तुत की। इस मौके पर गोकुल जैसा नजारा चरौदा स्थित मुख्यमंत्री निवास में दिखाई दिया।
No comments