भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब( sports club) में खेला जाएगा। 6 साल बाद दोनों टी...
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब( sports club) में खेला जाएगा। 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। इससे पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेले गई सीरीज का सीधा प्रसारण DD स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच का आनंद आप आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क( sports network) पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन( playing eleven)
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबावा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
भारत 1997 के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा
भारत 1997 के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान उसने चार बार मेजबान टीम ( team)को हराया है। 1998 में भारत टीम तीसरी बार जिम्बाब्वे गई थी। तब उसने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद भारतीय टीम 2013 में जिम्बाब्वे गई थी। फिर 2015 और 2016 में दौरा किया और हर बार जीतकर ही वापस लौटी।
No comments