बिलासपुर । एकबार फिर रेलवे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 68 ट्रेनों को रेलवे ...
बिलासपुर। एकबार फिर रेलवे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 68 ट्रेनों को रेलवे ने फिर से रद्द कर दिया है। इसका सीधा असर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के यात्रियों पर पड़ने वाला है। ये ट्रेनें 6 अगस्त से 14 अगस्त तक रद्द रहेगी।
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 06 अगस्त, 2022 से 14 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां –
01. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 10 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 07 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 08 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 08, 10 एवं 13 अगस्त, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 09, 11 एवं 14 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 05 से 12 अगस्त, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 07 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 08, 10 एवं 12 अगस्त, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 09, 11 एवं 13 अगस्त, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23. दिनांक 08 एवं 12 अगस्त, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24. दिनांक 10 एवं 14 अगस्त, 2022 को पुणे से छूटने वाली 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27. दिनांक 06 एवं 11 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28. दिनांक 09 एवं 14 अगस्त, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29. दिनांक 08 एवं 09 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30. दिनांक 11 एवं 13 अगस्त, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
31. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
32. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
33. दिनांक 08 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
34. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
35. दिनांक 06 एवं 13 अगस्त, 2022 को मालदा से छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
36. दिनांक 08 एवं 15 अगस्त, 2022 को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
No comments