Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

झारखंड में सियासी संकट, 41 विधायक पहुंचेंगे रायपुर, नया रायपुर के होटल में रुकेंगे, 3 बजे पहुंचने की संभावना

  रायपुर. झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच।ॐझारखंड के 41 विधायक रायपुर पहुंचेंगे। सभी विधायक 3:00 बजे की फ्लाइट से रायपुर आएंगे। सूत्रों...

 


रायपुर. झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच।ॐझारखंड के 41 विधायक रायपुर पहुंचेंगे। सभी विधायक

3:00 बजे की फ्लाइट से रायपुर आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर मेफेयर होटल में सभी विधायक रुकेंगे। इसके तहत मेफेयर होटल की सुरक्षा बढ़ाई गई है।


बता दे कि जब से चुनाव आयोग ने राजभवन को हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने वाला सुझाव सीलबंद लिफाफे में भेजा है तब से कांग्रेस और झामुमो ने अपने विधायकों को रांची में ही रहने का निर्देश दिया है।


दो लग्जरी बसों से कहीं और किए गए थे शिफ्ट


झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच शनिवार को सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक पूरी हुई थी । इसके बाद विधायकों को सीएम हाउस से दो लग्जरी बसों से कहीं और शिफ्ट किया गया था।बताया जा रहा है कि बसों में कांग्रेस और झामुओ के विधायक सवार थे। विधायकों की बसों को पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी। यही नहीं सीएम हेमंत सोरेन भी बसों के पीछे चल रहे थे । विधायकों को खूंटी के लतरातू जाने की सूचना थी ।। इसके साथ ही सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

No comments