दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (DURG NEWS) को साल 2021-22 का राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड मिला है। कायाकल्प स्वच्छ अ...
दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (DURG NEWS) को साल 2021-22 का राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड मिला है। कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत पाटन CHC राज्य के 32 सिविल अस्पताल, CHC व PHC में सबसे स्वच्छ व व्यवस्थित पाया गया। 88.9 प्रतिशत मार्क्स के साथ पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम स्थान पर रहा। अस्पताल को 15 लाख रुपये की राशि पुरस्कृत किया गया है
दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2021-22 को जीता है। यह अवार्ड सिविल हॉस्पिटल, सीएचसी, यूसीएचसी के अंतर्गत प्रथम स्थान आने पर मिला है। कायाकल्प की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को 32 सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सबसे स्वच्छ और व्यवस्थित पाया है।
No comments