कांकेर। 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने के दौरान एक चोरी का आरोपी सीएएफ का जवान पिछले दिनों पुलिस जवानों क...
कांकेर। 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने के दौरान एक चोरी का आरोपी सीएएफ का जवान पिछले दिनों पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था। डयूटी में गंभीर लापरवाही पाये जाने पर एसपी ने एक्शन लिया है। 1. प्रधान आरक्षक क्रमांक-279 नोहरू राम नेताम, 2 आरक्षक क्रमांक- 1067 दानेश्वर मंडावी, 3. आरक्षक क्रमांक-1211 कैलाश कुंजाम, 4. आरक्षक क्रमांक-1288 केजाराम आँचला एवं 5. आरक्षक क्रमांक-306 गुमान सिंह दीवान, थाना भानुप्रतापपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र कांकेर संबद्ध किया जाता है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
निलंबन आदेश कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है की थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा अवगत कराया गया कि थाना भानुप्रतापपुर के अपराध क्रमांक- 140/2022 धारा 457,380,120 (बी) भादवि प्रकरण के आरोपी आरक्षक (छसबल) महेन्द्र दीवान पिता फुलदास दीवान, उम्र 22 वर्ष, साकिन चितालंका दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा छ.ग. को दिनांक 22.07.2022 के 17.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी भानुप्रतापपुर पेश कर जुडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल उपरांत आरोपी महेन्द्र दीवान का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर थाना भानुप्रतापपुर से दिनांक 23.07.2022 को प्रधान आरक्षक क्रमांक-279 नोहरू राम नेताम, आरक्षक क्रमांक-1067 दानेश्वर मंडावी, आरक्षक क्रमांक-1211 कैलाश कुंजाम, आरक्षक क्रमांक- 1288 केजा राम आँचला एवं आरक्षक क्रमांक-306 गुमान सिंह दीवान को आरोपी महेन्द्र दीवान की कोमलदेव अस्पताल कांकेर में भर्ती होने से मय हथकड़ी जंजीर के सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया गया था।
दिनांक 26.07.2022 को आरोपी महेन्द्र दीवान की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही बरतने के कारण आरोपी पुलिस बल को चकमा देकर कोमलदेव अस्पताल कांकेर से फरार हो गया। इस तरह प्रकरण के आरोपी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण आरोपी फरार होने में सफल रहा, जो प्रथम दृष्टतया ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है।
अतएव उपरोक्त कृत्य के लिये क्रमशः 1. प्रधान आरक्षक क्रमांक-279 नोहरू राम नेताम, 2 आरक्षक क्रमांक- 1067 दानेश्वर मंडावी, 3. आरक्षक क्रमांक-1211 कैलाश कुंजाम, 4. आरक्षक क्रमांक-1288 केजाराम आँचला एवं 5. आरक्षक क्रमांक-306 गुमान सिंह दीवान, थाना भानुप्रतापपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र कांकेर संबद्ध किया जाता है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
No comments