जशपुरनगर। शराब के न शे में धुत्त छोटे भाई ने लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद (JASHPUR NEWS) को लेकर खाना खा रहे अपने बड़े भाई पर कुल्ह...
जशपुरनगर। शराब के नशे में धुत्त छोटे भाई ने लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद (JASHPUR NEWS) को लेकर खाना खा रहे अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी के पासा (धार वाले हिस्से का दूसरा सिरा) से हमला कर दिया। इससे बड़े भाई के छाती में गंभीर अंदरूनी चोट आई। लेकिन स्वजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया।
इलाज के अभाव में घायल की तबियत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था मे उसे इलाज के लिए फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला तुमला थाना क्षेत्र (JASHPUR NEWS) के ग्राम शर्करा की है। पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किए गए प्रकरण के अनुसार 27 जुलाई को गजेंद्र राम का फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत की सूचना पर मर्ग कायम किया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने में गंभीर चोट का निशान के आधार पर चिकित्सक ने हत्या की आशंका जताई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मृतक की पत्नी श्रीमती ममता बाई ने बताया कि घटना दिनांक 23 जुलाई को उसके पति गजेंद्र राम खाना खा रहे थे। इसी समय उसका देवर आरोपित ललित राम आया और कुल्हाड़ी के उल्टे छोर से उसके पति पर वार कर दिया।
No comments