आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक (75 दिवस तक) चलाया जायेगा। 18 वर्ष व अधिक आ...
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक (75 दिवस तक) चलाया जायेगा। 18 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के समस्त हितग्राही जो द्वितीय डोज कि वैक्सीन ले चुके है, वह 6 माह या 26 सप्ताह बाद बूस्टर डोज कि वैक्सीन लगा सकते है। इस समय अधिकतर किसान व मजदूर वर्ग खेतों में काम कर रहे है। जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र कोसमी, विकासखंड छुरा की टीम ने ग्राम कोसमी के खेत में रोपाई का काम कर रहे किसानों व मजदूरों को खेत में जाकर 12 लाभार्थी को बूस्टर डोज से टीकाकृत किया गया। इस प्रकार पूरा स्वास्थ्य अमला बूस्टर डोज लगाने में तेजी से वृद्धि ला रहे है। जिले में अब तक 16 हजार 588 हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर. नवरत्न ने बताया है कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फीवर, जी-मिचलाना,चक्कर आना व किसी में कुछ भी लक्षण नहीं पाये गये। जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर बुस्टर डोस का टीका अवश्य लगाएं। कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत भी कोविड उपयुक्त व्यवहार (दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना) तथा मास्क पहनना) का पालन अवश्य करें।
No comments