सूरजपुर। एफसीआई में चावल जमा करने में कोताही बरतने वाले राइस मिल में छापा। कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव कर आनुपातिक चावल एफसीआई में जम...
सूरजपुर। एफसीआई में चावल जमा करने में कोताही बरतने वाले राइस मिल में छापा। कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव कर आनुपातिक चावल एफसीआई में जमा नहीं किया गया था। सूरजपुर जिले के लक्ष्मणपुर गांव स्थित श्याम श्री राइस मिल का मामला है। लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत के 11 हजार 798 क्विंटल धान और 768 क्विंटल चावल जब्त किया गया। खाद्य, राजस्व, श्रम और विद्युत विभाग के संयुक्त टीम की कार्यवाही। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के राइस मिलो की जांच में टीम जुटी हुई है।
No comments