Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

करणी सेना शक्ति प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मेघा तिवारी ने किया नूपुर शर्मा का समर्थन

करणी सेना शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने कहा है कि नूपुर शर्मा भारत की बेटी है! तथा उनकी रक्षा के लिए 100 करोड़ हिंदू पर्याप्त है! क...



करणी सेना शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने कहा है कि नूपुर शर्मा भारत की बेटी है! तथा उनकी रक्षा के लिए 100 करोड़ हिंदू पर्याप्त है! करणी सेना शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने कहा है कि भारत की बेटी होने के साथ-साथ में हिंदुओं की भी बेटी है सभी कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय मौलवी नेता बन के ठेकेदार सनातन धर्म का खुलेआम अपमान करते हैं तो क्या हम चुप होकर सुनते रहेंगे? जवाब तो देना ही पड़ेगा वही जवाब बहन को शर्मा ने भी दिया है उन्होंने कहा है कि जो भी जवाब नूपुर शर्मा ने दिया है वह कुरान में वर्णित है इसके उपरांत उनको डराया, धमकाया, जाना लोकतांत्रिक देश भारत में सर्वथा अनुचित है नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने कहा है कि सभी हिंदू समाज बहन नूपूर शर्मा के साथ है हम किसी भी संप्रदाय के खिलाफ बिल्कुल नहीं है लेकिन कोई भी हमारे हिंदू धर्म के खिलाफ ना रहे देश में हिंसा व अराजकता का माहौल बिल्कुल ना बनाएं बहन को शर्मा शेरनी है मजबूती से नूपुर शर्मा के साथ खड़े रहना हम हिंदुओं की जिम्मेवारी है उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज में मुद्दों पर निडरता के साथ बात करने की हिम्मत नूपुर शर्मा ने की है ऐसी बहादुर लड़की का साथ देना हर हिंदू का फर्ज है बहन को शर्मा अपने आप को बिल्कुल अकेला ना समझे नूपुर शर्मा को घबराने की जरूरत नहीं है हम सभी उनके साथ है करणी सेना शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अपील की है नूपुर शर्मा उनके परिवार के साथ कोई भी घटना ना घटे, ऐसी सुरक्षित व्यवस्था उनकी होनी चाहिए

No comments