सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल मैं किया गया। 30 से अधिक टीमों ने इसमें भाग लिया। लगभग 4 घंटे चले इस प्रोग्राम में बहुत से अलग-अलग म्यूजिकल ...
सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल मैं किया गया। 30 से अधिक टीमों ने इसमें भाग लिया। लगभग 4 घंटे चले इस प्रोग्राम में बहुत से अलग-अलग म्यूजिकल ऑडियो वीडियो राउंड करवाए गए। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 51 सो रुपए टीम कइना ,द्वितीय पुरस्कार 21 सो रुपए टीम धात्री तथा तृतीय पुरस्कार 11 सो रुपए टीम सौल सिस्टर ने हासिल किया । इसके साथ ही बेस्ट मदर का अवार्ड अनीमा शर्मा को दिया गया।
बेस्ट स्लोगन बेस्ट ड्रेस अप बेस्ट पार्टिसिपेंट आदि पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रुप में अमिताभ दुबे तथा मुख्य अतिथि के रूप में नितिन भंसाली उपस्थित थे। अध्यक्ष उषा तिवारी, चैप्टर इंचार्ज अनन्या मिश्रा, चैप्टर कोऑर्डिनेटर रूमा पटेल, आईपीपी संगीता अनल, सेक्रेटरी ईशानी तोतलानी, कार्यक्रम के प्रभारी सविता गुप्ता, को प्रभारी रुचि वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस पारुल नेहरा ,सुनीता मिश्रा, इंदु जायसवाल, सोनू मिश्रा ,शीलू शर्मा ,ममता साहू ,लीला साहू, अनीता अग्रवाल ,अंजना शर्मा, पो शाली ,प्रियंका सक्सेना आदि सभी जेसीआई सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
No comments