सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम माकड़ी में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं माकड़ी के नए भवन का लोकार्पण कर सौगात दी। माकड़ी में लोकार्पित आत्म...
सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम माकड़ी में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं माकड़ी के नए भवन का लोकार्पण कर सौगात दी।
माकड़ी में लोकार्पित आत्मानंद स्कूल प्रदेश का पहला नर्सरी क्लास युक्त स्कूल है।
यहां स्वागत गीत गाकर बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, उन्होंने छात्रों के साथ स्कूल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, विधायक मोहन मरकाम और संतराम नेताम भी उपस्थित थे
No comments