छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव डॉ. संतोष कुमार देवांगन को महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में स्थानांतरण होने पर आज उन्हें आयोग कार्...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव डॉ. संतोष कुमार देवांगन को महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में स्थानांतरण होने पर आज उन्हें आयोग कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. देवांगन द्वारा आयोग में दी गयी सेवाओं को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आयोग के सचिव रिमिजियुस एक्का ने स्थानीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचन के दौरान डॉ. देवांगन के कार्याेें को याद किया और उन्हें एक कर्मठ अधिकारी बताया। डॉ. देवांगन को आयोग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर उप सचिव श्रीमती अंकिता गर्ग, अवर सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रणय कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments