हनुमान चालीसा पाठ का मामला अब कुतुबमीनार तक पहुंच गया है। दिल्ली स्थित इस ऐतिहासिक स्थल पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट नामक संगठन के कार्यकर्ताओं...
हनुमान चालीसा पाठ का मामला अब कुतुबमीनार तक पहुंच गया है। दिल्ली स्थित इस ऐतिहासिक स्थल पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ किया। हिंदू संगठनों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे Qutub Minar पर Hanuman Chalisa पाठ करेंगे। इसके बाद यहां पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया तो उन्होंने Qutub Minar के बाहर सड़क पर बैठकर ही Hanuman Chalisa पाठ शुरू कर दिया। पुलिस ने अधिकांश को हिरासत में ले लिया। हनुमान चालीसा पाठ करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।
हिंदू संगठनों की मांग है कि Qutub Minar को विष्णु स्तंभ घोषित किया जाए, क्योंकि यहां हिंंदू और जैन धर्म के संकेत मिले हैं। इन लोगों का कहना है कि रोज इसी तरह आएंगे और Hanuman Chalisa पाठ करेंगे।
No comments