मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन और राष्ट्रीय पुरस्का...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन और राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट कोआपरेटिव बैंक केटेगरी में ओवर ऑल परफोर्मेंस के लिए तमिलनाडु स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक चेन्नई को प्रथम, आंध्रप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक विजयवाड़ा को द्वितीय और तेलंगाना स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक हैदराबाद को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने आंध्रप्रदेश की अध्यक्ष एम.झांसीरानी और एमडी अपेक्स बैंक आंध्रप्रदेश डॉ.रेड्डी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ओवर ऑल परफोर्मेंस अवार्ड का प्रथम पुरस्कार केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक तिरूवनन्तपुरम, द्वितीय पुरस्कार असाम कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक गोहाटी और तृतीय पुरस्कार सिक्कीम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक गंगटोक को दिया गया। डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कैटेगरी में बेस्ट परफोर्मेंस का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से करीम नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक तेलंगाना और कर्नाटका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक धारवाड, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और श्री राजकोट डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और तृतीय पुरस्कार सालेम डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक तमिलनाडु को प्रदाय किया गया।
प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी क्षेत्र में सुभाष यादव अवार्ड का प्रथम पुरस्कार एमएम 137 अलावायल प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव क्रेडीट सोसायटी पुडुकोट्टी तमिलनाडु को प्रदान किया गया। नेफस्कॉब अवार्ड प्रायमरी एग्रीकल्चर क्रेडीट सोसायटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से संधोल एग्री सर्विस कोऑपरेटिव सोसायटी हिमाचल प्रदेश और तिमिरी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक केरल और तृतीय पुरस्कार चोप्पाडांडी करीम नगर तेलंगाना को प्रदान किया गया। एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार हिमाचल प्रदेश, द्वितीय पुरस्कार पंजाब और तृतीय पुरस्कार तेलंगाना को प्रदान किया गया।
सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, अध्यक्ष नेफस्काब मुंबई श्री कोंडुरू रविन्दर राव, अध्यक्ष नेफेड एवं अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-आपरेटिव बैंक डॉ. बिजेन्द्र सिंह, एम.एल.सी. एवं अध्यक्ष बिहार स्टेट को आपरेटिव मार्केटिंग यूनियन डॉ.सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक श्री बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका निगम रायपुर श्री प्रमोद दुबे के साथ ही अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ श्री अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंबिकापुर श्री रामदेव राम, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर श्री पंकज शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव श्री नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर श्री प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्री जवाहर वर्मा और अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ श्री झुनमुन गुप्ता उपस्थित थे।
No comments