Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

21 जून कोरोना रिपोर्ट / आज फिर बड़ी संख्या में मिले संक्रमित, कोरबा 39 तो रायपुर 17

रायपुर । प्रदेश में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अकेले कोरबा जिले में ही 39 नए केस सामने आये ...

रायपुर। प्रदेश में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अकेले कोरबा जिले में ही 39 नए केस सामने आये हैं. आइए देखें रिपोर्ट -



छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 126246 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2273 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1421 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 841 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 53 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

आज कुल 139 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला कोरबा से 39,
जांजगीर-चांपा से 21, 
बलौदाबाजार व रायपुर से 17-17, 
जशपुर से 16, 
राजनांदगांव से 14, 
गरियाबंद से 04,
दुर्ग से 03, 
रायगढ़, बेमेतरा व कांकेर से 02-02, 
सरगुजा व बलरामपुर से 01-01)
आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। कोरबा जिले में मिले 39 नए केस में 22 पुरुष और 17 महिला शामिल है. 39 जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में थे. श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं है. मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी से लौटकर क्वारेंटाइन सेंटरों में क्वारेंटाइन थे.प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम मौके पर पहुँच चुकी है. संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने तैयारी की जा रही है.

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5882 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

No comments