बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सीरियल ब्...
बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई थी, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने विस्फोटकों को बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर मनकेली गांव के पास नक्सलियों ने 3 बोतल बम और 2 टिफिन बम सीरियल IED के रूप में लगाए थे। जिला पुलिस बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इन विस्फोटकों को समय रहते बरामद किया गया और बम डिफ्यूजल स्क्वॉड (BDS) की टीम ने सभी बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
इलाके में नक्सली गतिविधियों में अचानक आई तेजी को देखते हुए राज्यपाल रमेन डेका का प्रस्तावित बीजापुर दौरा रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में अलर्ट मोड पर हैं और तलाशी अभियान जारी है।
सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यदि यह विस्फोटक सक्रिय हो जाते, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया है।
No comments