नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मैच शनिवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स ...
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मैच शनिवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और फिर पंजाब किंग्स को 155 रनों पर रोकते हुए 50 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान संजू सैमसन ने शेन वॉर्न का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बने संजू सैमसन
बता दें कि इस मैच से पहले बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न के नाम दर्ज था। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और संजू सैमसन भी बतौर कप्तान 31 जीत के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत संजू की कप्तानी में 32वीं जीत है। अब वह राजस्थान के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज़्यादा जीत
32 – संजू सैमसन (62 मैच)
31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
No comments