रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। मार्च के अंत में थोड़ी राहत के बाद अब अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। मार्च के अंत में थोड़ी राहत के बाद अब अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने राज्य में लू चलने की चेतावनी दी है।
गर्मी के असर से लोग मुंह और सिर ढंककर ही घरों से निकल रहे हैं। दोपहर के समय धूप तेज और चुभन भरी महसूस की जा रही है। रायपुर शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, वहीं अंबिकापुर 17.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा।
बस्तर संभाग में हल्की राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और बादल गरजने की भी संभावना जताई गई है।
गर्मी का आने वाला दौर और भी तीखा
मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह भीषण गर्मी लेकर आ सकता है। इस दौरान तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रह सकता है और हीट वेव की स्थिति बनने की आशंका है।
ऐसा रहा है अप्रैल में तापमान का इतिहास
औसत अधिकतम तापमान: 39.5°C
औसत न्यूनतम तापमान: 24.8°C
सर्वाधिक तापमान: 46.1°C (30 अप्रैल 1942)
सबसे कम न्यूनतम तापमान: 15°C (2 अप्रैल 1905)
एक दिन में सर्वाधिक वर्षा: 45.2 मिमी (20 अप्रैल 2011)
सावधानी जरूरी
विशेषज्ञों ने लोगों को लू से बचने के लिए दिन में 12 बजे से 4 बजे तक घर के अंदर रहने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
No comments