रायपुर। दोस्त के साथ ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहे कारोबारी सुंदर नगर निवासी आशुतोष अग्रवाल (27) की कार अनियंत्रित...
रायपुर। दोस्त के साथ ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहे कारोबारी सुंदर नगर निवासी आशुतोष अग्रवाल (27) की कार अनियंत्रित होकर सेरीखेड़ी के पास पलट जाने उसकी मौत हो गई।
मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिकआशुतोष अग्रवाल शनिवार रात 3.30 बजे के करीब ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर अपने दोस्त के साथ वापस लौट रहा था कि उनकी कार सेरीखेड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और इस हादसे में आशुतोष की मौत हो गई। वहीं उसका अन्य घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
No comments