Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर अग्रवाल

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने रविवार को नगर पालिका परिषद गरियाबंद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण कि...


गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने रविवार को नगर पालिका परिषद गरियाबंद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। साथ ही गरियाबंद नगर के सांई गार्डन, स्टेडियम, वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज, देवरनीन तालाब और नया तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यो का अवलोकन करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता से समझौता नहीं की जायेगी। जो भी कार्य चल रहे है उन कार्यो को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही बनाये।

कलेक्टर ने साईं मंदिर परिसर में विकसित किये जा रहे उद्यान के कार्यों का अवलोकन कर सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सांई गार्डन में चल रहे निर्माण कार्य 15 अप्रैल तक हर हालत में पूर्ण होने चाहिए। कलेक्टर अग्रवाल ने वहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने पेड़-पौधे लगाने, ग्रीन घास बिछाने, लाईटिंग, पेंटिंग, साफ-सफाई, नाली निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गार्डन के अंदर एवं बाहर जो भी मलबे है, उसे शीघ्र हटाने को कहा। इसके अलावा गार्डन के सामने गुमाटी लगाये गये है, उसे हटाने तथा अन्यत्र जगह शिफ्टिंग कराने के निर्देश दिये है।

उन्होंने स्टेडियम का अवलोकन करते हुए कहा कि साफ-सफाई, पोताई कराने, लाईटिंग, ट्रांसफार्मर लगाने, रात्रिकालीन समय के लिए चौकीदार रखने, पोल पर पॉलिशिंग करने, डस्टबिन रखने तथा स्विमिंग पूल, दरवाजा मेंटेनेंस, लेंस स्कैपिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिये। इसी तरह वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज एवं परिसर में लाईब्रेरी में चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए कॉलेज परिसर के बाहर यात्री प्रतीक्षालय बनाने को कहा। साथ ही कॉलेज परिसर के सामने सफाई अभियान चलाने को कहा। साथ ही लाईब्रेरी में पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने छिंद तालाब एवं देवरनीन तालाब एवं नया तालाब पहुंचकर तालाब गहरीकरण, सफाई, तालाब के पास जिन्होंने अतिक्रमण कर मकान बनाये है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने गांधी मैदान पहुंचकर प्रस्तावित 55 व्यावसायिक परिसर के लिए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक परिसर इस तरह से बनाया जाए कि नागरिकों को आवागमन, पार्किंग में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके उपरांत सिविल लाईन स्थित लगभग 55 लाख रूपये की लागत से बन रहे सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम, सांस्कृति भवन एवं कमार भवन में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने इन निर्माण कार्यो के प्रगति के कार्यो का जायजा लेते हुए शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर अग्रवाल एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित बन रहे नवीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ताहीन कार्य को देखकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को सही तरीके से ईंट, रेत, सीमेंट का उपयोग करने को कहा तथा विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने और क्वालिटी में सुधार नहीं लाने पर उन्हें टर्मिनेट करने के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग को लकड़ी को हटाने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय की साफ-सफाई, परिसर को पोताई तहसीलदार को निर्देश दिये। कन्या शाला के पास बन रहे सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। संबंधित ठेकेदार के उपर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो का टेंडर लेकर सही समय पर कार्य नहीं करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। विभिन्न शासकीय भवनों के निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन एवं सखी सेंटर भवन निर्माण में पेड़ काटने के पश्चात अवशेष का उठाव नहीं करने पर एसडीओ वन विभाग को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रिखीराम यादव, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रामेश्वर सिंह, एसडीओ टी.एन. दीवान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश चन्द्राकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments