बलौदाबाजार। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक...
बलौदाबाजार। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार क़ो दिव्यांग राकेश कुमार यादव क़ो एक नग ट्रायसिकल प्रदान किया।कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन जरूरतमंद नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से दिव्यांगजनों को अपने दैनिक कार्य सम्पादित करने मे सहूलियत होगी।
विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत कोड़ापार निवासी दिव्यांग राकेश कुमार यादव ने ट्रायसिकल मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ट्रायसिकल से अब आने -जाने मे दिक्कत नहीं होगी और समय भी बचेगा। इस अवसर पर उप संचालक समाज कलयाण अरविंद गेडाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments