Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सुपोषण चौपाल: महासमुंद में यूनिसेफ और एम्स रायपुर की टीम ने लिया भाग

  महासमुंद। महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेवा के आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिसेफ की कंट्री ची...

 


महासमुंद। महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेवा के आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिसेफ की कंट्री चीफ (पोषण) मैरी क्लाड, दिल्ली टीम और एम्स रायपुर की टीम ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और धात्री माताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय समुदाय को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान करना और कुपोषण की रोकथाम सुनिश्चित करना था।

चौपाल के दौरान संतुलित आहार, स्तनपान के महत्व, पूरक आहार और एनीमिया की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में माताओं और बच्चों के शारीरिक विकास, वजन और पोषण स्तर की समीक्षा की गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यूनिसेफ की कंट्री चीफ मैरी क्लाड ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे पोषण जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह दौरा स्थानीय स्तर पर पोषण सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने और समुदाय में सुपोषण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रम समुदाय में कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ भविष्य की नींव रखने में मददगार साबित होंगे।


No comments